हर साल 28 मई को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता प्रंधन दिवस (World Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य माहवारी स्वच्छता (menstrual hygiene) और इससे जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. मेंस्ट्रुअल हाइजीन महिलाओं की सेहत (Women Health) से जुड़ा एक बेहद अहम पहलू है. इसका सीधा संबंध महिलाओं के रिप्रोडक्टिव हेल्थ से होता है.
![]() |
| Photo Internet |
लेकिन अक्सर हमारे समाज में माहवारी को लेकर आज भी बहुत पर्दा है लोग कहकर बात नहीं करते है खासकर माहवारी को लेकर पुरुष और लड़के अपनी चुप्पी बनाये रखते है वह खुलकर इसपर चर्चा नहीं करते है. पुरुषों और लड़कों को महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य को समझना होगा और यह जो भ्रांतियां और चुप्पी है उसपर कहकर बात करनी होगी. माहवारी पर चर्चा न कोई घर में करता है और न ही कोई बाहर करना चाहता है चलो एक बार मान लिया की लोग घर के बाहर इसपर चर्चा करते हैं लेक्रिन क्या उनको सही जानकारी होती है और अगर सही जानकारी नहीं है माहवारी को लेकर तो ऐसे लोग तो भ्रान्ति और सामाजिक रुढियों को ही मानेंगे न.
![]() |
| Photo From Internet |
आइये जानते है. क्यों यह 28 मई को ही मनाया जाता है -
2013 में जर्मन नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन WASH यूनाइटेड द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस की शुरुआत की गई थी. यह 28 मई को चिह्नित किया जाता है क्योंकि औसतन महिलाओं और लड़कियों को प्रति माह 5 दिन मासिक धर्म होता है और मासिक धर्म चक्र का औसत अंतराल 28 दिनों का होता है. इसलिए 28-5 या 28 मई को दिन को चिह्नित करने के लिए चुना गया था.
![]() |
| Photo Internet |
माहवारी सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए नहीं है इसके बारे में अपने बच्चों और लडको को भी खुलकर बताना चाहिए। यह सिर्फ महिलाओं और लड़कियों का मुद्दा नहीं है यह सभी का मुद्दा है लडको और पुरुषों को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए और उनको संवेदनशील बनाना होगा तभी वह अपनी भूमिका निभा सके है ।
माहवारी को लेकर समाज में जागरूकता का स्तर तब समझ आता है जब कोई लड़का पैड लेने मेडिकल या दुकान पर चला जाय लोग उसको ऐसे घूरेंगे जैसे उनके घर में किसी को माहवारी कभी आई ही नहीं हो और फिर काली पन्नी या पेपर में ऐसे रैप करके दिया जाता है जैसे उसमे पैड नहीं कोई बम हो या कोई गैर कानूनी वस्तु हो जो कोई देख न ले ऐसे समाज को देखकर बहुत ही कष्ट होता है की पितृसत्तात्मक समाज में महिला स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों को किस तरह से छुपाया गया है । हमको इस अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर इसपर खुलकर चर्चा करने की जरूरत है और इससे जुड़े रूढ़ियों को अब और नही बढ़ावा देना है ।
माहवारी के समय एक विशेष ध्यान और सम्मान की जरूरत होती है महिलाओं और लड़कियों को जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य भी सही रहे और वह खुलकर अपनी बातों को रख सकें।



No comments:
Post a Comment